Father's Day Edition.....by Garima dixit

                        HAPPY FATHER'S DAY     


LOVE FOR MY DAD IN FORM OF POEM 


चेहरे पर थकान है,
फिर भी प्यारी उनकी मुस्कान है,
मेरे लिए मेरे पापा मेरी जान हैं,
वो इस दुनिया में सबसे महान हैं. 

मेरे पापा मेरे सबसे पहले यार हैं ,
मेरे साथ बिताते हर इतवार हैं ,
हर पल देते मुझे ढेर सारा प्यार हैं,
मेरे पापा इस दुनिया में सबसे महान हैं. 

भगवान से एक गुज़ारिश है,
हर पल खुश रहें मेरे पापा,
हर पल सुखी रहें मेरे पापा,
मेरी बस यही ख्वाहिश है. 


HOPE YOU WILL LIKE MY POST......SHARE WITH YOUR DAD AND MAKE YOUR DAD HAPPY......

HAPPY FATHER'S DAY

Comments

Post a Comment

YOUR COMMENT IS VALUABLE THANKS FOR COMMENTING.
❤🙏❤

Popular posts from this blog

जीने की रज़ा

Happy Teacher's Day.......by Garima Dixit

Nature Nurtures Me!!