Father's Day Edition.....by Garima dixit
HAPPY FATHER'S DAY
LOVE FOR MY DAD IN FORM OF POEM
चेहरे पर थकान है,
फिर भी प्यारी उनकी मुस्कान है,
मेरे लिए मेरे पापा मेरी जान हैं,
वो इस दुनिया में सबसे महान हैं.
मेरे पापा मेरे सबसे पहले यार हैं ,
मेरे साथ बिताते हर इतवार हैं ,
हर पल देते मुझे ढेर सारा प्यार हैं,
मेरे पापा इस दुनिया में सबसे महान हैं.
भगवान से एक गुज़ारिश है,
हर पल खुश रहें मेरे पापा,
हर पल सुखी रहें मेरे पापा,
मेरी बस यही ख्वाहिश है.
super duper
ReplyDelete